Home मध्यप्रदेश Dalit woman sarpanch threatened to be implicated in false charges | महिला...

Dalit woman sarpanch threatened to be implicated in false charges | महिला सरपंच को झुठे आरोप में फंसाने की धमकी: कलेक्टर से तीन के खिलाफ की शिकायत; बोलीं- कुछ लोग जातिगत भेदभाव करते हैं, धमकाते हैं – Ashoknagar News

13
0

[ad_1]

जिले के पिपरई तहसील क्षेत्र के गढ़ला गांव की एक दलित महिला सरपंच जनसुनवाई में शिकायती आवेदन दिया। सरपंच ने गांव के कुछ लोगों पर जातिगत भेदभाव और उन्हें का आरोप लगाया है।

.

महिला सरपंच ने बताया कि वह गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य करवा रही हैं। इस दौरान गांव रमखिरिया के नाहर सिंह राजपूत, गढ़ला निवासी नबल सिंह अहिरवार और दीपक तिवारी उन्हें जातिसूचक गालियां देते हैं और धमकी देते हैं। आरोपियों का कहना है कि वह हरिजन जाति की हैं, इसलिए उन्हें सरपंची का काम नहीं करने देंगे।

आरोपी उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग भी करते हैं और धमकी देते हैं कि पैसे नहीं देने पर उन्हें झूठे मामलों में फंसा देंगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि उन्हें सरपंच पद से हटवा देंगे।

परेशान होकर महिला सरपंच ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here