[ad_1]

आगर मालवा के जिला अस्पताल में कैंटीन संचालक विपिन चौहान के मामले में राजपूत समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समाज के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉ. शशांक सक्सेना पर मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।
.
कैंटीन संचालक को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
समरथ सिंह राजपूत ने बताया क विपिन चौहान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। इस समय उनका इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां भी उन पर समझौते का दबाव डाला जा रहा है।
कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी
राजपूत समाज ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनकी मांग है कि सिविल सर्जन को पद से हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेशभर के राजपूत समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देंगे।
इससे पहले विपिन चौहान ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाए थे। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link

