Home मध्यप्रदेश Special event on Shabri Jayanti | जिले में पहली बार शबरी जयंती...

Special event on Shabri Jayanti | जिले में पहली बार शबरी जयंती पर महोत्सव: झिरपांजरिया में 5 दिवसीय गीता-रामायण सत्संग, गोपाल चैतन्य महाराज देंगे प्रवचन – Burhanpur (MP) News

13
0

[ad_1]

बुरहानपुर के धूलकोट क्षेत्र स्थित ग्राम झिरपांजरिया में पहली बार शबरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 23 फरवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय श्री गीता रामायण सत्संग में संत गोपाल चैतन्य महाराज प्रवचन देंगे। लक्ष्मण चैतन्य महाराज के शिष्य औ

.

आयोजन के संबंध में समाजजन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को नशामुक्त करना और उन्हें भक्ति के मार्ग से जोड़ना है। साथ ही यह आयोजन सकल हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास भी है। कार्यक्रम की शुरुआत 19 फरवरी को सुबह 11 बजे भव्य शोभायात्रा से होगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि यह आयोजन पूरी तरह से जनसहयोग से हो रहा है। आदिवासी ग्रामीण आसपास के गांवों और अपने रिश्तेदारों से सहयोग जुटाकर इसका आयोजन कर रहे हैं। यह पहला अवसर है जब झिरपांजरिया में इतने बड़े स्तर पर शबरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

देखें आयोजन की तैयारी की तस्वीरें…

सत्संग के लिए बनाया गया पांडाल

सत्संग के लिए बनाया गया पांडाल

कार्यक्रम की योजना बनाते ग्रामीण।

कार्यक्रम की योजना बनाते ग्रामीण।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here