[ad_1]

मधुमिलन चौराहे पर एक महिला ने एक युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की।
इंदौर के मधुमिलन चौराहे पर सोमवार दोपहर एक महिला ने बाइक सवार युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की। महिला ने इस युवक के खिलाफ आजाद नगर थाने में पहले से केस दर्ज कराया हुआ था, जिसमें आरोप था कि आरोपी उसे कोर्ट प्रकरण में समझौते के लिए दबाव बना रहा था। सोमवार
.
टीआई संजू कामले के अनुसार, पीड़िता और आरोपी मुकेश यादव पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके थे। जब मुकेश ने महिला से शादी नहीं की, तो उसने आजाद नगर थाने में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपी को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा।
सोमवार को मुकेश यादव की कोर्ट में पेशी थी, और जब महिला ने उसे मधुमिलन चौराहे पर देखा, तो वह गुस्से से भड़क गई और उसकी पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी, जिससे उसे लगातार कॉल्स आ रहे थे और वह काफी परेशान हो चुकी थी।
घटना के दौरान जब महिला आरोपी की पिटाई कर रही थी, तो कुछ लोग उसे मनचला समझकर हस्तक्षेप करने आए, लेकिन महिला ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि आरोपी ने पहले भी उसके साथ गलत किया था। इस पर लोग अलग हो गए।
आखिरकार, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद स्टाफ ने महिला को आरोपी से अलग किया। दोनों को बाद में थाने ले जाया गया, जहां मामले की जांच जारी है।
स्पोर्ट्स टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप, हिंदूवादी पहुंचे थाने
इंदौर के कलेक्टर रोड स्थित जीडीसी कॉलेज में एक स्पोर्ट्स टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। घटना के संबंध में एक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने शनिवार को टीचर रामेंद्र सिंह परिहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि शनिवार को टीचर ने अकेले में उसके साथ बदसलूकी की।
छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और टीचर को पकड़कर थाने ले गए। जूनी इंदौर थाने पर युवकों और छात्राओं का एक समूह पहुंचा, जिसमें एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बताया कि अकेले में टीचर ने उसकी तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे।
टीचर रामेंद्र सिंह परिहार 2012 से कॉलेज में स्पोर्ट्स के शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



