[ad_1]

नर्मदापुरम में देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती के घर आकर एक ग्रामीण ने छेड़छाड़ की। आरोपी युवक ने पीड़िता का हाथ पकड़कर उससे शादी करने का कहा। घटना शनिवार रात की है। जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी। जब रात में माता पिता लौटे तो उसने
.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो कॉलेज पढ़ती है। युवक उसी गांव का रहने वाला है। रात में जब माता पिता गांव में कहीं गए थे, घर में वो अकेली बाहर खड़ी थी। तब युवक विकास घर आया। मेरा हाथ पकड़कर बोला कि मुझसे शादी करो। युवक की इस हरकत से वो डर गई और बाद में परिजन को सारी घटना बताई।
इटारसी से एसआई श्रद्धा राजपूत को देहात थाना में बुलाकर पीड़ित के बयान लिए गए। जिसके बाद केस दर्ज किया। थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया युवतीसे छेड़छाड़ की वारदात हुई। आरोपी की तलाश में टीम भेजी गई। लेकिन गांव में वो मिला नहीं। उसकी तलाशी जारी है।
[ad_2]
Source link

