Home मध्यप्रदेश Every Monday-Friday, judges will reach court by bicycle or bike | हर...

Every Monday-Friday, judges will reach court by bicycle or bike | हर सोम-शुक्र साइकिल या बाइक से कोर्ट पहुंचेंगे न्यायाधीश: पर्यावरण बचाने के लिए  दमोह जिला अदालत के न्यायाधीशों की अनूठी पहल – Damoh News

27
0

[ad_1]

जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी।

दमोह जिला अदालत के सभी न्यायाधीश पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर सोमवार से न्यायाधीशों ने साइकिल और बाइक से अदालत पहुंचने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था हर सोमवार और शुक्रवार को लागू रहेगी।

.

जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि यह कदम समाज में ईंधन बचत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में एसी, कूलर, पंखे और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते उपयोग से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इस पहल से लोगों को ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

दमोह जिला अदालत में कुल 18 न्यायाधीश हैं। कुछ न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बावजूद सभी उपस्थित न्यायाधीशों ने स्वेच्छा से इस पहल में भाग लिया। यह निर्णय न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here