[ad_1]
अधिक पढ़ें
- नई दिल्ली. ऐतिहासिक मलीला मैदान में दिल्ली की नई बीजेपी सरकार के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि 20 फरवरी यानी गुरुवार को दोपहर साढ़े 4 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा. राम लीला मैदान में इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी अबतक राजधानी में सरकार का गठन नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता गवाए 9 दिन का वक्त बीत चुका है लेकिन अबतक बीजेपी के सभी विधायक अपने सीएम के नाम को लेकन असमंजस की स्थिति में हैं. बहुत से सीनियर विधायक सीएम बनने के लिए शीर्ष नेताओं के घर के चक्कर लगा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी आला कमान ने खेल कर दिया. आज होने वाली विधायक दल की बैठक को 19 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है. अबतक बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी नहीं हो पाई है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. कोई अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को इसका प्रबल दावेदार मान रहा है तो कोई बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय को. दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसका फाइनल डिसीजन पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपे के शीर्ष नेतृत्व को लेना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने 48 और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती. बीजेपी दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ या फिर हिमंत बिस्वा सरमा जैसा धाकड़ नेता चुनना चाहती है. परवेश वर्मा इस श्रेणी में फिट बैठते हैं. सतीश उपाध्याय भी सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के रूप में काम किया है और दिल्ली युवा विंग के अध्यक्ष भी थे. दिल्ली में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इससे पहले 15 साल तक शीला दीक्षित ने दिल्ली पर राज किया. अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.
[ad_2]
Source link

