Home मध्यप्रदेश Connections of 16 defaulters cut in Bhind | भिंड में 16 बकायादारों...

Connections of 16 defaulters cut in Bhind | भिंड में 16 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे: हाउसिंग कॉलोनी में बिजली चोरी की जांच, बकाया न भरने पर कार्रवाई – Bhind News

38
0

[ad_1]

हाउसिंग कॉलोनी में बिजली कर्मचारी एक उपभोक्ता के गेट की कुंदी खटकाकर चेकिंग करते हुए।

भिंड में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी में बिजली चोरी और बकाया बिलों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया। कंपनी के उड़नदस्ते ने कई घरों में बिजली चोरी की आशंका पर छतों और दूसरी मंजिल पर बने कमरों की गहन जांच की। इस दौरान

.

बिजली कंपनी के जेई छविराम पाल के नेतृत्व में टीम ने मीटरों की जांच की। कई उपभोक्ता जांच से बचने के लिए घरों में ताले डालकर गायब हो गए या अंदर से दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में टीम ने नसेनी मंगाकर छतों और ऊपरी कमरों की पड़ताल की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं केबल काटकर चोरी से बिजली का उपयोग तो नहीं हो रहा है।

इन बकायादारों के कनेक्शन काटे गए

  • दुर्गेश सोनी: ₹4,02,000
  • सुरेश श्रीवास: ₹5,577
  • मनोज जैन: ₹25,120
  • प्रकाशचंद्र जैन: ₹36,899
  • ओमप्रकाश शर्मा: ₹15,215
  • राजेंद्र त्रिवेदी: ₹13,153
  • गिरजा कुमारी: ₹34,644
  • बिट्टोली देवी: ₹8,632
  • संजीव सेंगर: ₹7,290
  • निर्मला देवी: ₹5,19,657
  • मुकेश शर्मा: ₹25,701
  • ज्ञानेंद्रचंद्र जैन: ₹20,897

महाप्रबंधक बोले- कटिया डालने पर केस करेंगे बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में अलग-अलग डिवीजनों में बारी-बारी से चलाया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने बकाया बिल तुरंत भरें, अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। साथ ही, कटिया डालने पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here