Home अजब गजब B.Sc. के बाद गली-गली बेचा साबुन, कई बार दरोगा भर्ती में फिजिकल...

B.Sc. के बाद गली-गली बेचा साबुन, कई बार दरोगा भर्ती में फिजिकल अनफिट, अब….

12
0

[ad_1]

Business News: कहते हैं कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जब आप किसी भी कार्य को पूरी लगन के साथ करते हैं, तो एक न एक दिन आपको सफलता मिल ही जाती है. ऐसी ही एक कहानी है, फिरोजाबाद में रहने वाले एक शख्स की. जिसने कई सालों तक मेहनत की और फिर एक दिन करोड़ों के मालिक बन गए. जी हां, पढ़ाई करने के साथ साथ गली गली साबुन बेचने का कार्य किया. लेकिन सफलता नहीं मिली तो सरकारी नौकरी का तलाश शुरु की, फिर भी सफलता नहीं मिली तो व्यापार की तरफ मुड़ गए. धीरे धीरे सफलता के कदम आगे बढ़े और आज उनका करोडों का टर्न ओवर है. इसके अलावा, अब वह दूसरे लोगों को भी हुनर की फ्री ट्रेंनिग देते हैं, जिससे सैकड़ों लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. (रिपोर्टः धीर राजपूत/फिरोजाबाद)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here