Home मध्यप्रदेश The principal along with his associates committed corruption worth crores | प्रिंसिपल...

The principal along with his associates committed corruption worth crores | प्रिंसिपल पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप: एफआईआर के कुछ घंटों बाद सड़क हादसे में मौत – हत्या या दुर्घटना? – Jabalpur News

17
0

[ad_1]

जबलपुर में 13 फरवरी की रात तिलवारा थाना के बायपास के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

.

पुलिस जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उनका नाम फादर पाल्सन था। वे शहर के सेंट आगस्टीन स्कूल में प्रिंसिपल थे। बाइक पर बैठे दूसरे साथी का नाम एंथोनी है। पुलिस ने पाल्सन के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज भेजकर मर्ग कायम किया था।

जांच शुरू की तो पता चला कि एक्सीडेंट के कुछ घंटे पहले ही पाल्सन के खिलाफ दमोह में FIR दर्ज हुई है। अब जबलपुर पुलिस जांच में जुटी है कि क्या यह हादसा महज संयोग है या फादर पाल्सन की हत्या की गई है।

सेंट नार्बट स्कूल में 3 साल रहा प्रिंसिपल

फादर पाल्सन 3 साल पहले दमोह के सेंट नार्बट स्कूल के प्रिंसिपल थे। इस दौरान उन पर छात्रों से फीस के नाम पर करोड़ों रुपए वसूलने के आरोप लगे थे। बताया गया है कि ये रुपए फादर ने किसी दूसरी संस्था में लगा दिए थे। अधिक फीस वसूली को लेकर अभिभावकों ने जब दमोह कलेक्टर से शिकायत की तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

जांच के दौरान पाया गया कि प्रिंसिपल रहते फादर पाल्सन ने अपने सहयोगियों के साथ करीब 3 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि वसूल की थी। आरोप लगने के बाद फादर पाल्सन का दमोह से जबलपुर के सेंट अगस्टीन स्कूल में ट्रांसफर हो गया था। लंबी जांच चली और दमोह कोतवाली पुलिस ने पिछले साल 11 फरवरी 2024 फादर पाल्सन सहित स्कूल में पदस्थ वर्तमान प्राचार्य फादर अनिल बारा, क्लर्क विनोद मुरप्पा, कोऑर्डिनेटर प्रियंका पीटर, संस्था के संचालक मैनेजर फादर थॉमस, केंडीओ प्रियम और पूर्व मैनेजर फादर अरुलानंदू के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया था।

3 साल में स्टूडेंट्स से वसूले 3 करोड़ 32 लाख

दमोह पुलिस ने जांच में पाया कि सेंट नार्बट स्कूल में पदस्थ रहते हुए फादर पाल्सन ने स्टूडेंट्स से 2017-18 से 2022-23 के बीच पढ़ाई और अन्य स्कूल एक्टिविटी के नाम पर करीब 3 करोड़ 32 लाख रुपए वसूले थे।

यह राशि 6 किश्तों में ‘द सोसाइटी ऑफ एबी ऑफ बर्न’ नामक संस्था को भेजी गई। राशि 50 लाख, 80 लाख, 80 लाख, 30 लाख, 32 लाख और 60 लाख रुपए थे। जिला प्रशासन ने जब ट्रांसफर हुई राशि की जानकारी स्कूल प्रबंधन से ली तो संस्था के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। न ही यह बता पाया कि राशि किन नियमों के तहत भेजी गई। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि स्कूल फीस के नाम पर वसूले गए करोड़ों रुपए की संभवता विदेशी फंडिंग की गई है।

जांच में यह भी हुआ खुलासा

दमोह कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने जांच की। जांच में यह भी पाया कि स्कूल प्रबंधन ने जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इसके साथ ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल ने अनुचित फीस वृद्धि की। डुप्लीकेट आईएसबीएन वाली किताबें खरीदने के लिए भी अभिभावकों को मजबूर किया गया, जो सीबीएसई एफिलिएशन बायलॉज 2018 का उल्लंघन किया। डीईओ ने जब स्कूल प्रबंधन से राशि को लेकर बात की तो दावा किया गया कि संबंधित सोसाइटी ने पूरी राशि वापस कर दी। बाद में यह पाया गया कि फादर पाल्सन और अन्य लोगों ने ‘द सोसाइटी ऑफ एबी ऑफ बर्न’ नाम की संस्था को करोड़ों रुपए दिए हैं।

दमोह में एफआईआर-जबलपुर में मौत

दमोह के सेंट नार्बट स्कूल में फादर पाल्सन करीब 3 साल तक पदस्थ रहे। 2023 दिसंबर को संस्था ने उनका ट्रांसफर दमोह से जबलपुर सेंट अगस्टीन स्कूल में कर दिया। दमोह पुलिस सेंट नार्बट स्कूल में फीस के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की जांच के दौरान 12 फरवरी 2025 को फादर पाल्सन सहित 6 लोगों के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दमोह पुलिस सभी छह लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी कर ही रही थी कि 13 फरवरी को सूचना मिलती है कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत बाईपास में सड़क दुर्घटना में फादर पाल्सन की मौत हो गई है, जबकि उसका एक साथ एंथोनी घायल हो गया है।

हत्या या एक्सीडेंट

सैंट नार्बट स्कूल में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में दमोह जिले के कोतवाली थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी। इधर 13 जनवरी की रात को फादर पॉलसन की सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे।

मृतक फादर चर्च ऑफ़ मिशनरी स्कूल के एक से एक अधिक उच्च पद पर रहा हैं, इस दौरान उसे प्रोटोकॉल भी मिलता है। तमाम लग्जरी गाड़ियां होने के बावजूद भी उनका बाइक पर बाईपास जाना या एक बड़ा सवाल बना हुआ है। जिस बाइक एमपी 34 एमसी 2172 से फादर का एक्सीडेंट हुआ है, वह दमोह के थीयोफ़िल निवासी सैंट नॉरबर्ट परिसर शांति निकेतन वार्ड नंबर 4 के नाम पर दर्ज हैं।

13 फरवरी की रात पूर्व प्राचार्य फादर अपने दोस्त के साथ पाटन तहसील में स्थित गंगाई क्षेत्र में फॉर्म हाउस पर अपने अकाउंटेंट एंथोनी के साथ बाइक पर गए थे, वहां से वापस लौटते समय तिलवारा के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अब सवाल खड़े हो गए हैं कि फादर पोर्शन का एक्सीडेंट हुआ है या फिर उनकी हत्या की गई है।

इधर इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी भगत सिंह कटोरिया का कहना है कि जिस वाहन से फादर का एक्सीडेंट हुआ था, वह अज्ञात है। फादर के साथी एंथोनी को होश आ गया है। पूछताछ के दौरान उसका कहना है कि अचानक कोई अज्ञात वाहन पीछे से आया और टक्कर मार कर भाग गया। फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here