[ad_1]
24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने भोपाल आएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम के भोपाल दौरे के दौरान कांग्रेस विधायकों के साथ मुलाकात का समय मांगा है।
.
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के ओएसडी को लेटर लिखकर कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मप्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा के लिए टाइम मांगा है।
बीजेपी ने कहा- सिंघार को तरक्की रास नहीं आ रही
नेता प्रतिपक्ष के पत्र पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेई ने ट्वीट कर लिखा- उमंग सिंघार जी, मध्यप्रदेश की तरक्की आपको रास नहीं आ रही या फिर निवेश और विकास से जलन हो रही है? “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में व्यवधान डालकर प्रधानमंत्री जी का समय व्यर्थ करना, प्रदेश की खुशियों पर ब्रेक लगाने की नाकाम कोशिश है।
GIS का पीएम करेंगे उद्घाटन
भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले सीएम मोहन यादव देश के 6 शहरों और दुनिया के तीन देशों इन्वेस्टर समिट कर चुके हैं।
जिसमें अब तक 4 लाख 17 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को मिल चुका है। इस आयोजन को लेकर सीएम मोहन यादव कहते हैं ‘कभी-कभी भगवान मौका देता है और उसके हिसाब से अनुकूलता भी देता है। देश अभी दुनिया की 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और तीसरी बनने वाला है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।
पीएम मोदी मानते हैं कि लड़ाई से नहीं उद्योग से हम आगे बढ़ सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता आज दुनिया के सबसे सक्षम देश के राष्ट्रपति से मिल रहा है। हमारे पीएम से डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले मुलाकात कर रहे हैं, ये सम्मान का विषय है।’

ये खबर भी पढ़ें…
GIS में इतने रजिस्ट्रेशन कि बंद करनी पड़ी विंडो:सीटिंग प्लान में भी बदलाव; जिस डोम में PM रहेंगे, वहां 3000 मेहमानों को ही एंट्री

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होगी। इसमें देश के शीर्ष 50 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिस डोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री मिलेगी।
समिट के लिए 30 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 8 हजार रजिस्ट्रेशन तो आखिरी 3 दिन में ही हुए हैं। इस कारण एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े। ऐसे में अब सीटिंग प्लान में बदलाव किया जा रहा है।
एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के मुताबिक, मानव संग्रहालय में 24 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। डेढ़ घंटा चलने वाले कार्यक्रम में 5 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link



