Home मध्यप्रदेश Patwari threatened with death during demarcation | सीमांकन के दौरान पटवारी को...

Patwari threatened with death during demarcation | सीमांकन के दौरान पटवारी को जान से मारने की धमकी: पूर्व सरपंच समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज – shajapur (MP) News

36
0

[ad_1]

शाजापुर में सरकारी कार्य के दौरान पटवारी के साथ अभद्रता और धमकी का मामला सामने में आया है। शाजापुर तहसील कार्यालय के आदेश पर ग्राम सांपखेड़ा में भूमि सीमांकन के लिए गए पटवारी हर्षेंद्र गुप्ता के साथ गांव के पूर्व सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने अभद्र व्यव

.

घटना 15 फरवरी को हुई, जब 47 वर्षीय पटवारी हर्षेंद्र गुप्ता, जो हल्का नंबर 36 के पटवारी हैं, शनिवार को सरकारी कार्य के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह गुर्जर और तेजा गुर्जर ने कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर न केवल सीमांकन कार्य में बाधा डाली, बल्कि पटवारी को नौकरी से निकालने और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद रविवार रात को आरोपी ईश्वरसिंह और तेजा गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here