[ad_1]

दतिया पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कट्टे, कारतूस और धारदार छुरियां बरामद की गई हैं।
.
सिविल लाइन पुलिस ने पाल ढावा के सामने से झांसी निवासी नरेश पाल (25) को धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, नवीन जेल परिसर ग्राउंड भाण्डेर रोड से दतिया के निरावल गांव निवासी अमित पाल (27) को भी अवैध छुरी के साथ पकड़ा गया। भारती क्रेसर के पास से झांसी के धीरज पाल (27) को 315 बोर का कट्टा और एक राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह भाण्डेर रोड स्थित पावर हाउस के पास से निरावल गांव निवासी रहीश पाल (28) को धारदार छुरी के साथ पकड़ा।
इधर थरेट थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम पहाड़ी के आदतन अपराधी मलखान यादव और भागचंद्र यादव अवैध हथियारों से दहशत फैला रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बसई नहर की पुलिया के पास से भागचंद्र यादव (28) को एक देसी कट्टा, एक खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही मलखान यादव (35) को एक देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link

