Home मध्यप्रदेश Annual function of Sanskar Vidyalaya Santnagar Bhopal | संस्कार विद्यालय संतनगर भोपाल...

Annual function of Sanskar Vidyalaya Santnagar Bhopal | संस्कार विद्यालय संतनगर भोपाल का वार्षिकोत्सव: बाल आयोग की सदस्य डॉ. निशा सक्सेना ने कहा-बच्चों के विकास में माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका – Bhopal News

30
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के संस्कार विद्यालय में मॉन्टेसरी के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव ‘छोटे सितारे, बड़ी उड़ान’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश बाल आयोग की सदस्य डॉ. निशा सक्सेना उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में

.

मुख्य अतिथि डॉ. सक्सेना ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में माता-पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विशेष रूप से माताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित मां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक ज्ञान देना भी आवश्यक है।

संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि किसी विद्यालय का मूल्यांकन उसके मैदान, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया जा सकता है। कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गुलाब जेठानी, महासचिव राजेश बेलानी और हैप्पी सेवा ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य रहे। जिन्होंने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य आरके मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम और को-ऑर्डिनेटर सीमा शर्मा के नेतृत्व में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here