Home मध्यप्रदेश There is a severe shortage of blood in the blood bank of...

There is a severe shortage of blood in the blood bank of the district hospital | जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की गंभीर कमी: युवाओं ने किया 25 यूनिट रक्तदान, डॉक्टर बोले- न्यूनतम 100 यूनिट का स्टॉक होना आवश्यक – Harda News

35
0

[ad_1]

हरदा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की गंभीर कमी हो गई है। वर्तमान में बैंक में मात्र दो दिनों का रक्त स्टॉक उपलब्ध है, जिसमें विशेषकर निगेटिव ब्लड ग्रुप की अत्यधिक कमी है। ब्लड बैंक में कुल 25 यूनिट रक्त उपलब्ध है, जिसमें ए पॉजिटिव 3 यूनिट, बी प

.

25 यूनिट बल्ड डोनेट किया

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए धनगर युवा सेना के सदस्यों ने आगे आकर 25 यूनिट रक्तदान किया है। समाज के युवाओं का कहना है कि जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शैलेंद्र परिहार के अनुसार, बैंक में न्यूनतम 100 यूनिट रक्त का स्टॉक होना आवश्यक है। वर्तमान में जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अक्सर रक्त की आवश्यकता पड़ती है।

एक यूनिट से तीन व्यक्तियों की जान बच सकती है

डॉ. परिहार ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है। उन्होंने आमजन से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। ब्लड बैंक की नीति के अनुसार, जिस मरीज को रक्त दिया जाता है, उससे उतना ही रक्त वापस लिया जाता है, जिसे अन्य मरीजों की सहायता के लिए उपयोग किया जाता है।

ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया गया।

ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया गया।

इन युवाओं ने किया रक्तदान

पंकज धनगर, कान्हा धनगर, विवेक धनगर, मानस धनगर, पवन धनगर, मंगेश चंदेल, गजेंद्र पाल, नीरज धनगर, रामदीन पाल, शारद यादव, ओमप्रकाश धनगर, दुर्गेश धनगर, कृष्ण धनगर, धनराज पाल, राहुल धनगर, रत्नदीप धनगर, पुष्पक धनगर, आकाश यादव और अर्पित धनगर।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here