Home मध्यप्रदेश The person who helped in the tractor theft case was arrested |...

The person who helped in the tractor theft case was arrested | ट्रैक्टर चुराने में मदद करने वाला गिरफ्तार: नर्मदापुरम में दूसरे ट्रैक्टर से टोचन कर बाड़े चुराया था; अब तक 6 आरोपियों को पकड़ा – narmadapuram (hoshangabad) News

15
0

[ad_1]

नाबालिग समेत 5आरोपियों को सोहागपुर पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

नर्मदापुरम के ग्राम गुजर खैरी में हुई ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी माखन अहिरवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने ट्रैक्टर का उपयोग करके चोरी किए गए ट्रैक्टर को बाड़े से बाहर निकालने में मदद की और डीजल भी दिया। पुलिस ने आरो

.

इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बाइक चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है। पुलिस ने चोरी की बाइकें भी बरामद कर ली हैं। आरोपी माखन अहिरवार की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने टोचन करने वाला ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, जिसमें माखन अहिरवार का नंबर मिला।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी ट्रैक्टर के साथ 2 बाइक भी जब्त की है।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी ट्रैक्टर के साथ 2 बाइक भी जब्त की है।

यह था पूरा मामला

फरियादी हरिशंकर पटेल के खलियान से 8-9 फरवरी की दरमियानी रात को ट्रैक्टर चोरी हो गया था। सोहागपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने साइबर सेल की मदद से 12 फरवरी को भोपाल एवं मंडीदीप से रुद्र प्रताप राजपूत, दीपक उर्फ छोटू अहिरवार (18), धनराज उर्फ पप्पू अहिरवार (22), भगवानदास अहिरवार और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में थाना बाड़ी और भारकच्छ थाने के ग्राम खपड़िया से बाइक चोरी की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली हैं।

कॉल डिटेल में मिला आरोपी का नंबर, पूछताछ में स्वीकारा

एसडीओपी संजू चौहान ने बताया ट्रैक्टर चोरी मामले में गुरुवार को 4 आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह बैतूल भेज चुके है। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल में घटना के समय माखन अहिरवार का नंबर मिला। जिससे उनकी बात हुई थी।

पूछताछ में आरोपियों ने माखन अहिरवार द्वारा चोरी में सहयोग की बात नहीं बताई। शक के आधार पर माखन अहिरवार की तलाश जारी रखी। अरेस्ट कर पूछताछ की तो उसने ट्रैक्टर चोरी में खुद के ट्रैक्टर से टोचन करने और डीजल देने की बात स्वीकार की। बाद में ट्रैक्टर भी जब्त किया गया।

जेल भेजे गए आरोपियों में एक रूद्रप्रताप उर्फ बलवंत सिंह राजपूत (29) ग्राम ईशरपुर सोहागपुर का रहने वाला है, जो रेकी कर ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने में माहिर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here