Home मध्यप्रदेश RTO agent caught by police | आरटीओ एजेंट लगा पुलिस के हाथ:...

RTO agent caught by police | आरटीओ एजेंट लगा पुलिस के हाथ: दो दोस्तों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर की थी ठगी – Gwalior News

34
0

[ad_1]

पकड़ा गया आरटीओ एजेंट मुकेश मंडेलिया

ग्वालियर में नौकरी लगवाने के नाम पर दो दोस्तों से पांच लाख रुपए ठगी करने वाले आरटीओ एजेंट मुकेश पुत्र रामचरण मण्डेलिया को थाटीपुर थाना पुलिस ने उस समय दुल्लपुर से पकड़ लिया, जब वह अपने घर जा रहा था।

.

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस ने अब उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी के मामले में एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी मुकेश मंडेलिया अपने घर आने वाला है। सूचना मिलते ही आरोपी को पकडऩे के लिए एसआई बलराम मांझी, प्रधान आरक्षक राजवीर कौशल, राज विकास, प्रतोष करहिया, आरक्षक संतोष और दीपक को पहुंचाया। पुलिस ने न्यू विवेक नगर के पास दुल्लपुर पर घेराबंदी की, क्योंकि दुल्लपुर से ही उसके घर विवेक नगर जाने का रास्ता है। कुछ देर के इंतजार के बाद आरोपी वहां से गुजरा तो पुलिस ने बगैर देर लगाए उसे हिरासत में ले लिया। दो दोस्त बने थे शिकार बताया गया है कि आरटीओ एजेंट मुकेश मण्डेलिया का परिचय धर्मवीर जाटव व राजेश गौतम से था और वर्ष 2021 में मुकेश ने धर्मवीर व राजेश गौतम को आरटीओ में जॉब दिलाने के नाम से पांच लाख रुपए लिए थे और जब काफी समय बीत गया और उनकी जॉब नहीं लगी तो पहले टहलाता रहा और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया था। जिस पर वर्ष 2024 में पीडि़त धर्मवीर और राजेश ने इसकी शिकायत थाटीपुर थाने में दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही हो गया था फरार मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था, उसके बाद से ही पुलिस टीम उसकी तलाश में उसके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस का कहना इस मामले में सीएसपी मुरार राजीव जंगले का कहना है कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को थाटीपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here