Home मध्यप्रदेश Restrictions on purchase, sale and storage at 8 Krishi Seva Kendras |...

Restrictions on purchase, sale and storage at 8 Krishi Seva Kendras | 8 कृषि सेवा केंद्रों पर क्रय-विक्रय और भंडारण का प्रतिबंध: दतिया में प्रशासन ने गेहूं के अमानक बीज बेचने पर की कार्रवाई – datia News

33
0

[ad_1]

दतिया जिले में गेहूं के अमानक बीज की बिक्री को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण व कृषि विकास राजीव वशिष्ठ ने 8 कृषि सेवा केंद्रों पर गेहूं के क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्

.

इंदरगढ़ में मैसर्स जय श्री कृष्णा ट्रेडर्स के संचालक राजेंद्र रजक का गेहूं डीडब्ल्यूए 555 जेआरबी 15, गोराघाट में मैसर्स बालाजी साहू कृषि सेवा केन्द्र का गेहूं नित्या विष्णू आरकेआरएस 25, इंदरगढ़ में मैसर्स पटेल कृषि सेवा केंद्र की संचालक अर्चना कुशवाहा का गेहूं डीडब्लूए 555 जेआरबी 24 और भाण्डेर में मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स के संचालक कपिल कुमार राजपूत का गेहूं जीडब्ल 273 सीएस बीआरएस 18 अमानक पाया गया।

इसी तरह, पंडोखर में मैसर्स खाटू श्याम कृषि सेवा केंद्र के संचालक सत्य विजय दोहरे का गेहूं राज 4037 टीएल बीआरएस 16, भाण्डेर में मैसर्स साईं आस्था बीज भंडार के संचालक रवि पटेल का गेहूं नंदी 352 टीएल बीआरएस 13, मैसर्स अग्रवाल फर्टिलाइजर्स के संचालक उत्तम कुमार अग्रवाल का नंदी 352 टीएल बीआरएस 12 और मैसर्स सांईं आस्था बीज भंडार का इन्नोवा गोल्ड टीएल बीआरएस 14 भी मानकों पर खरा नहीं उतरा। इस कार्रवाई से किसानों को घटिया बीज से बचाया जा सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here