Home मध्यप्रदेश Operation of special train from Balaghat-Gondia | बालाघाट-गोंदिया से विशेष ट्रेन का...

Operation of special train from Balaghat-Gondia | बालाघाट-गोंदिया से विशेष ट्रेन का संचालन: महाकुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी; 16 फरवरी से बुकिंग शुरू – Balaghat (Madhya Pradesh) News

18
0

[ad_1]

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बालाघाट और गोंदिया से तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। बालाघाट से होकर जाने वाली कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस (08769/08770) 20 फरवरी को नागपुर ईतवारी

.

गोंदिया से दो अतिरिक्त ट्रेनें (08867/08868 और 08869/08870) 18 और 23 फरवरी को सुबह 8:20 बजे रवाना होंगी। ये ट्रेनें बिलासपुर मार्ग से होते हुए 19 और 24 फरवरी को शाम 6:50 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग 16 फरवरी से आईआरसीटीसी वेबसाइट और रेलवे आरक्षण केंद्रों पर शुरू हो जाएगी।

प्रयागराज के लिए बालाघाट और गोंदिया से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

प्रयागराज के लिए बालाघाट और गोंदिया से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का संचालन सनातन धर्मावलंबियों को कुंभ स्नान के लिए सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। वापसी यात्रा में बालाघाट से जाने वाली ट्रेन टुंडला से 11:30 बजे रवाना होकर शाम 6:55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और अगले दिन सुबह नागपुर ईतवारी लौट आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here