Home मध्यप्रदेश Madhya Pradesh Mayor Council meeting on February 17 | 17 फरवरी को...

Madhya Pradesh Mayor Council meeting on February 17 | 17 फरवरी को मध्यप्रदेश महापौर परिषद की बैठक: 14 महापौर ने स्वीकृति दी, सफाई मॉडल के साथ देखेंगे छप्पन दुकान और सराफा – Indore News

15
0

[ad_1]

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 14 महापौरों ने स्वीकृति दे दी है।

मध्यप्रदेश महापौर परिषद की बैठक 17 फरवरी को इंदौर में होने जा रही है। ये बैठक ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में शुरू होगी। 16 में से 14 महापौर ने आने की स्वीकृति दी है। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ ही वे शहर का सफाई मॉडल देखेंगे और छप्पन दु

.

मध्यप्रदेश महापौर परिषद की बैठक को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस बैठक की मेजबानी करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 17 फरवरी को मध्यप्रदेश के सभी शहरों के महापौर देवी अहिल्या की इस नगरी में होंगे। 16 में से 14 महापौरों ने अपने आने की स्वीकृति दी है।

ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर उद्घाटन सत्र के साथ-साथ नगरीय निकायों के विकास उनकी आवश्यकताएं व मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी। सभी महापौर को इंदौर के सफाई मॉडल के साथ-साथ इंदौर का छप्पन दुकान और सराफा की सैर भी करवाई जाएगी।

सीएम ऑनलाइन करेंगे संबोधित

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम डॉ.मोहन यादव ऑनलाइन जुड़ेंगे। उद्घाटन सत्र में सभी को संबोधित करेंगे। बैठक में कई मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद राउंड टेबल पर चर्चा की जाएगी। इसमें नगरीय निकायों के विकास सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत होगी। बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

छप्पन दुकान और सराफा पर लेंगे जायकों का लुत्फ

बैठक के बाद महापौरों को इंदौर का सफाई मॉडल बताया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें छप्पन दुकान और सराफा चौपाटी की सैर कराई जाएगी, जहां पर वे अलग-अलग जायकों का लुत्फ लेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here