Home मध्यप्रदेश Arera Hills robbery solved, two miscreants arrested | अरेरा हिल्स में लूट...

Arera Hills robbery solved, two miscreants arrested | अरेरा हिल्स में लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार: गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने दूल्हे की मां का पर्स लूटा, पर्यटन स्थलों पर घूमे – Bhopal News

33
0

[ad_1]

मालवीय नगर में व्यापारी की पत्नी का पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से 8 लाख रुपए कीमत का माल और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। पुलिस से बचने के लिए दोनों ने उत्तरप्रदेश और राजस्थान के पर्यटन स्थल घूमकर फरारी

.

डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि एक महीना पुरानी लूट के खुलासे के लिए एसआईटी गठित की गई थी। एसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम ने फुटेज खंगाले। बाइक की नंबर प्लेट पर अंकित नंबर गलत था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की पहचान दिनेश नरवरिया और संदीप दांगी के रूप में हुई। संदीप को भोपाल और दिनेश को उसकी ससुराल ललितपुर से पकड़ा गया। दिनेश का पिता प्रॉपर्टी डीलर बताया गया है। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

शादी से पहले हुई लूट

15 जनवरी को व्यापारी कैलाश तनवानी की पत्नी संगीता तनवानी बहन सुजाता के साथ न्यू मार्केट में खरीदारी करने पहुंची थीं। 30 जनवरी को उनके बेटे की शादी थी। उसी दिन उन्होंने डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी खरीदी थी। बाजार से लौटते समय मालवीय नगर में बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट ले गए। इसकी शिकायत अरेरा हिल्स थाने में दर्ज कराई थी। थाना पुलिस मामला ट्रेस नहीं कर पाई। इसके बाद 9 फरवरी को एसआईटी गठित की गई थी।

महंगे शौक पूरे करने के लिए किया अपराध पूछताछ में दोनों बदमाशों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस के मुताबिक महंगे शौक और गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए दोनों ने इस लूट को अंजाम दिया। दोनों नशा करने के आदी हैं। बदमाशों के पास से इंजेक्शन बरामद हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है। अब पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here