Home मध्यप्रदेश 139 policemen in Vidisha were awarded ‘Karmaveer Warrior Medal’ | विदिशा में...

139 policemen in Vidisha were awarded ‘Karmaveer Warrior Medal’ | विदिशा में 139 पुलिसकर्मियों को ‘कर्मवीर योद्धा पदक’: 4 आम नागरिकों को भी सम्मान; कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी की – Vidisha News

16
0

[ad_1]

विदिशा पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष समारोह में कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाने वाले 139 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘कर्मवीर योद्धा पदक’ से सम्मानित किया गया। भोपाल (देहात) जोन के पुलिस महानिरीक्षक अभय सिं

.

नागरिकों को भी मिला सम्मान

इस अवसर पर एक विशेष उपलब्धि के लिए चार आम नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। अंकित शर्मा, मलखान सिंह यादव, आरिफ खान और जैद शाह ने थाना कोतवाली क्षेत्र में एक तीन वर्षीय लापता बालिका को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन चारों को ‘रियल हीरो’ सम्मान के साथ नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया।

पुलिसकर्मियों की सराहना

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड-19 जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जिले के पुलिसकर्मियों ने बिना किसी स्वार्थ के अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाई। मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर दिए गए इस सम्मान के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

देखिए तस्वीरें-

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here