Home मध्यप्रदेश TI is not doing investigation in serious case | गंभीर केस में...

TI is not doing investigation in serious case | गंभीर केस में टीआई नहीं कर रहे इन्वेस्टिगेशन: खंडवा में क्राइम मीटिंग लेने पहुंचे इंदौर आईजी ने जताई नाराजगी – Khandwa News

14
0

[ad_1]

खंडवा पहुंचे आईजी अनुराग का एसपी मनोज राय ने स्वागत किया।

इंदौर ग्रामीण आईजी शुक्रवार को खंडवा पहुंचे, उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर क्राइम मीटिंग ली। आईजी अनुराग ने साइबर फ्रॉड के लिए एसओपी तैयार कर जिले के अंदर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने की बात कही, ताकि साइबर ठगी की घटनाओं को रोका जा सके।

.

आईजी अनुराग ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में नाबालिग बच्चे जो अभी तक दस्तयाब नहीं हुए हैं, उन्हें विशेष अभियान चलाकर राजपत्रित अधिकारी स्वयं की निगरानी में तलाश करने के प्रयास करें। संपत्ति संबंधी चोरी की रोकथाम के लिए CCTV की मदद लेकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए। जिले में बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गुंडा व निगरानी फाइल खोलने सहित जिला बदर की कार्रवाई की जाए।

क्राइम मीटिंग में मौजूद पुलिस अधिकारीगण।

क्राइम मीटिंग में मौजूद पुलिस अधिकारीगण।

गंभीर मामलों में विवेचक टीआई नहीं तो नाराज हुए आईजी अनुराग ने गंभीर मामलों में थाना प्रभारी के स्वयं विवेचना नहीं करने पर नाराजगी जताई गई। भविष्य में गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने के निर्देश दिए। जिले में तीन माह से अधिक थानों मे लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित खात्मा, प्रकरणों व लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर, राजेश रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here