Home मध्यप्रदेश Spanish traveller on Prayag walking tour | स्पेन के यात्री पैदल यात्रा...

Spanish traveller on Prayag walking tour | स्पेन के यात्री पैदल यात्रा करते पहुंचे रीवा: पुष्कर से शुरू की थी पदयात्रा, पत्नी अमेरिका में टीवी जर्नलिस्ट, बेटी फिजियोथेरेपिस्ट – Rewa News

32
0

[ad_1]

स्पेन के बर्सिलोना शहर के रहने वाले 65 वर्षीय जेवियर पदयात्रा करते हुए प्रयागराज जाने के लिए आज रीवा पहुंचे। वे शुक्रवार को 65,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर रीवा पहुंचे। जो 10 सालों से लगातार पद यात्रा कर रहे हैं। यहां रीवा में पुलिस प्रशासन ने उनका स्

.

उन्होंने बताया कि मैंने 14 अक्टूबर 2015 से पुष्कर से कन्याकुमारी के लिए पदयात्रा शुरू की थी। मैं जानना चाहता हूं कि इस पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इस पर मैं किताब भी लिख रहा हूं। उन्होंने बताया कि यहां के गुरुनानक जी, बुद्ध, महावीर आदि ने किस तरह से सुख सुविधा वैभव को त्याग कर फकीरी वाला जीवन जिया और अपने विचारों को जन-जन तक पहुंचाया। मैं इसी चीज से प्रभावित हूं। इसके पहले मैं बिजनेसमैन हुआ करता था।

थाने में बिताई कई रातें

जेवियर ने बताया कि वे थाने में भी रुके और कई रातें भी बिताई। वे जहां रुकते वहां के लोग उन्हें भोजन करवा देते थे। उन्हें पैदल चलता देख लोग उन्हें आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे आते हैं। प्राप्त सहयोग का उन्होंने उपयोग मात्र सफर तय करने के लिए किया। इनका कहना है कि यहां के संत महापुरुष फकीरी वाला जीवन कैसे जिए, उस बारे में जानने के लिए वे स्वयं भी उन्हीं के जैसे सड़कों पर पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं। उनकी पत्नी साउथ अमेरिका के चिली में टीवी जर्नलिस्ट है, उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा पीएचडी कर रहा है तो एक बेटी फिजियोथेरेपिस्ट है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here