Home मध्यप्रदेश Airport Advisory Committee meeting today | एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज:...

Airport Advisory Committee meeting today | एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज: एयरपोर्ट को बंद करने का मुद्दा उठेगा; सांसद लालवानी बोले- नुकसान नहीं उठाना पड़े – Indore News

12
0

[ad_1]

विमानतल के रनवे की मरम्मत का काम रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच होगा।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रनवे की मरम्मत का काम कल रात से शुरू होने जा रहा है। यह काम रात 12 से सुबह 6 के बीच होगा। इसी काम के लिए 1 अप्रैल से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक उड़ानों के

.

सांसद शंकर लालवानी ने कहा-

QuoteImage

आज होने वाली एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस मामले में अथॉरिटी से चर्चा करेंगे और कोशिश करेंगे कि यह काम रात 12 से सुबह 6 के बीच ही हो, ताकि इंदौर को किसी भी उड़ान का नुकसान न उठाना पड़े।

QuoteImage

रनवे की डामर को उखाड़कर नई परत बिछाई जाएगी।

रनवे की डामर को उखाड़कर नई परत बिछाई जाएगी।

25 करोड़ में दिए थे टेंडर

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की री-कारपेंटिंग या री-सरफेसिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिंतबर में टेंडर जारी किए थे। नवंबर में करीब 25 करोड़ रुपए में चंद्रपुर की श्री सांई कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम दिया है।

इसके लिए एक साल का समय दिया है। इस काम के तहत रनवे पर बिछी डामर की परत को उखाड़कर नई परत बिछाई जाएगी, जो करीब 8 इंच मोटी होगी। यह काम रोजाना रात को किया जाएगा, ताकि उड़ानें कम से कम प्रभावित हों।

पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच काम का समय तय करते हुए इस दौरान उड़ानों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे, जिसके चलते अक्टूबर अंत से ही इंदौर से रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद है, जबकि यह काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कल रात से यह काम शुरू होने जा रहा है।

14 उड़ानों को समय बदलने के निर्देश

काम शुरू होने में हुई देरी के चलते काम को समय पर पूरा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 1 अप्रैल से एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

यानी पहले जहां रात से सुबह के बीच 6 घंटे एयरपोर्ट बंद रखने की बात कही थी, वहीं अब इसका समय बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है। ऐसा होने से रात 10.30 बजे से 12 और सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच संचालित होने वाली 14 उड़ानों को समय बदलने के निर्देश हैं। अगर एयरलाइंस समय नहीं बदल पाती हैं तो उन्हें फ्लाइट्स बंद करना पड़ेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here