Home मध्यप्रदेश 97 out of 256 youths got employment in Betul | बैतूल में...

97 out of 256 youths got employment in Betul | बैतूल में 256 में से 97 युवाओं को मिला रोजगार: रोजगार मेले का विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कंपनियों ने दिए नियुक्ति पत्र – Betul News

39
0

[ad_1]

बैतूल में शुक्रवार को भारत-भारती प्राइवेट आईटीआई जामठी में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में 256 आवेदकों में से 97 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्

.

विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी नियोक्ताओं के स्टॉल का दौरा कर नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन और नियुक्ति संख्या की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का भी अवलोकन किया।

कौशल विकास पर ध्यान देने की सलाह दी विधायक खंडेलवाल ने कहा कि यह मेला युवाओं को रोजगार का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

12 कंपनियों ने भाग लिया मेले में 12 कंपनियों ने भाग लिया और चयनित उम्मीदवारों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम राजीव कहार, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रोहित डाबर, सहायक प्रबंधक उद्योग धीरज मंडलेकर और आईटीआई के प्राचार्य केशव सातपुते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here