[ad_1]
Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Delhi News: यूपी के गाजियाबाद की गुंजन सक्सेना ने अपने प्रोफेशन के साथ-साथ अपने पैशन को भी फॉलो करते हुए अपना हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया. जहां उन्होंने अपने साथ-साथ 500 गरीब और असहाय महिलाओं को भी यह काम …और पढ़ें
 
शौक को बनाया पेशा और हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस में करके दिखाया कमाल
हाइलाइट्स
- गुंजन सक्सेना ने 500 महिलाओं को रोजगार दिया.
- पीएम मोदी ने गुंजन को सम्मानित किया.
- गुंजन का NGO इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाता है.
दिल्ली: कहते हैं कि अपने शौक को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को गाजियाबाद की महिला गुंजन सक्सेना ने सच कर दिखाया है. वह पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं, लेकिन वह बचपन से ही हैंडीक्राफ्ट में काफी रुचि रखती थी. जिस वजह से उन्होंने अपने प्रोफेशन के साथ-साथ अपने पैशन को भी फॉलो करते हुए अपना हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया. जहां उन्होंने अपने साथ-साथ 500 गरीब और असहाय महिलाओं को भी यह काम सिखाकर आत्मनिर्भर बनाया है.
दरअसल, गाजियाबाद में प्रज्ञान फाउंडेशन नाम से एक NGO है. इस NGO की संचालक गुंजन सक्सेना ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि वह पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं, लेकिन उन्हें बचपन से ही हैंडीक्राफ्ट में काफी इंटरेस्ट था, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपने आप ही यूट्यूब से यह कला सीखी और 2004 में अपने NGO प्रज्ञान फाउंडेशन की शुरुआत की.
पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित
अब तक उन्होंने 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल के गांव-गांव जाकर वहां की महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग दी. जिसके जरिए अब तक इनका NGO लगभग 500 महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर चुका है. वहींं, गुंजन को इस पहल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जी-20 में सम्मानित किया जा चुका है.
जानें प्रोडक्ट्स की खासियत
गुंजन सक्सेना ने बताया कि उनका NGO इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाता है, जो प्राकृतिक सामग्री से बिना किसी नुकसान के बनाए जा सकते हैं. वह खुद ही इन प्रोडक्ट्स को बनाती हैं. इसमें कपड़े के टुकड़ों से जूते रखने वाले बैग, फाइल, बोतल बैग, शगुन देने वाला लिफाफा, टॉड बैग, कपड़े का बना हुआ फाइल फोल्डर, जूट प्लांटर, पुराने कपड़े की ज्वेलरी, की रिंग, इलेक्ट्रिसिटी केबल की टोकरी आदि शामिल हैं.
वहीं, इनके प्रोडक्ट की कीमत की बात करें तो इन सभी इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 1 हजार रुपए तक है. अगर आप इनके NGO से जुड़ना चाहते हैं या इनको कोई ऑर्डर देना चाहते हैं तो आप इनकी इस ईमेल devshandicrafts@gmail.com पर इन्हें मेल भी कर सकते हैं.
February 14, 2025, 14:31 IST
[ad_2]
Source link 
 
            
