Home मध्यप्रदेश The body of a 26-year-old youth was found near a canal in...

The body of a 26-year-old youth was found near a canal in Narsinghpur | नरसिंहपुर में नहर किनारे मिला 26 वर्षीय युवक का शव: पास में पड़ी थी जहर की खाली डिब्बी, पुलिस मान रही आत्महत्या – Narsinghpur News

20
0

[ad_1]

नरसिंहपुर के हिनोतिया गांव में गुरुवार शाम करीब 6 बजे बड़ी नहर के किनारे 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

.

स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नेश हिन्गवे के अनुसार, मृतक के पास से जहर की खाली डिब्बी भी मिली है। उसकी पहचान जरजोल गांव निवासी अजय यादव के रूप में हुई है।

टीआई रत्नेश हिन्गवे के अनुसार, अजय का एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने शादी से मना कर दिया। इससे दुखी होकर अजय कुछ समय पहले पुणे चला गया था। बुधवार को वह नरसिंहपुर वापस लौटा और अगले ही दिन उसका शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here