[ad_1]
Last Updated:
Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाले…और पढ़ें
हर्षवर्धन वसंतराव सपकल को महाराष्ट्र कांग्रेस का नया प्रमुख बनाया गया है. उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है.
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, नाना पटोले की हो गई विदाई
- राहुल गांधी के करीबी हर्षवर्धन सपकल बने महाराष्ट्र के प्रदेश प्रमुख
- विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी नेतृत्व ने शुरू की सर्जरी, आदेश जारी
नई दिल्ली/मुंबई. कांग्रेस को हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शरद पवार की एनसीपी-एसपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ (महाविकास अघाड़ी) चुनाव मैदान में उतरी थी. लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित एमवीए खेमे को विधानसभा चुनाव में भी अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन उसे दोहराया नहीं जा सका. एमवीए को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. अब कांग्रेस पार्टी ने कोर्स करेक्शन की दिशा में पहला कदम उठाया है. नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले और पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकल को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है. अब राहुल के इस सेनापति के कंधों पर कांग्रेस को गर्दिश से निकालने की जिम्मेदारी है.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार को हर्षवर्धन सपकल को महाराष्ट्र राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पूर्व विधायक सपकल ने नाना पटोले की जगह ली है. सपकल अब तक कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सपकल की नियुक्ति की है.
राहुल गांधी के करीबी
महाराष्ट्र में कांग्रेस के सीनियर लीडल विजय वडेट्टीवार को एक बार फिर से विधायक दल का नेता बनाया गया है. बता दें कि सपकल महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह 2014 में बुलढाणा सीट से विधायक बने थे. हालांकि, साल 2019 में वो चुनाव हार गए थे. साल 2024 के चुनाव में यह सीट गठबंधन के तहत शिवसेना (उद्धव गुट) के कोटे में चली गई थी. सपकल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.
विधानसभा चुनाव में करारी हार
पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदों को करारा झटका लगा था. 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस केवल 16 सीटें ही जीत सकी थी. महाराष्ट्र में उसका अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन था. उसी वक्त से माना जा रहा था कि कांग्रेस में संगठनात्मक सर्जरी की जाएगी. ढाई महीने से ज्यादा समय के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Mumbai,Maharashtra
February 13, 2025, 22:38 IST
[ad_2]
Source link

