[ad_1]
कलेक्टर और एसपी ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मंडला में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन ने एक विशेष पहल की। योजना भवन और सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी रजत सकलेचा ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
.
कलेक्टर ने छात्रों को किया प्रेरित
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा भी एक सामान्य परीक्षा की तरह ही है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य, आहार और मानसिक संतुलन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने का सुझाव भी दिया।

एसपी ने ध्यान केंद्रित करने के दिए टिप्स
एसपी रजत सकलेचा ने पढ़ाई के दौरान ध्यान केंद्रित करने के प्रभावी तरीके बताए। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक लगातार पढ़ने के बजाय छोटे-छोटे अंतराल में विभिन्न विषयों का अध्ययन करना अधिक लाभदायक होता है। उन्होंने छात्रों को ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहने की सलाह दी।
शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन की भागीदारी
कार्यक्रम में एसी ट्राइबल वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, विद्यालय के कोषाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव और प्रबंध समिति सदस्य संजय मिश्रा सहित स्कूल का संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य कमलेश अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

[ad_2]
Source link

