Home देश/विदेश 20 साल तक ‘चंद्रगुप्त’ बनकर राज करने वाले नीतीश कुमार अब बनेंगे...

20 साल तक ‘चंद्रगुप्त’ बनकर राज करने वाले नीतीश कुमार अब बनेंगे बिहार के ‘चाणक्य’? BJP का इशारा समझिए

30
0

[ad_1]

Last Updated:

Nitish Kumar Future in Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भविष्य इस साल होने वाले चुनाव के बाद तय होगा या बीजेपी ने इसे अभी से ही तय कर दिया है? क्या सुशासन कुमार अब नई भूमिका में नजर आएंगे?

20 साल तक 'चंद्रगुप्त' बनकर राज करने वाले नीतीश अब बनेंगे बिहार के 'चाणक्य?

क्या नीतीश कुमार का राजयोग साल 2025 में भी बरकरार रहेगा?

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर आजतक जिस किसी ने भी भविष्यवाणी की है, वह तकरीबन गलत ही साबित हुई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से लेकर राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर तक सबकी भविष्यवाणी को नीतीश कुमार ने पलट दिया है. बिहार ही नहीं दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में सालों से चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार ने किस विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में पीएचडी की है. नीतीश कुमार को करीब से जानने वाले लोग भी कहते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को भी नीतीश कुमार गलत साबित कर देते.

नीतीश कुमार कब कौन सी चाल चलते हैं, वह किसी को भी खबर नहीं होती है. नीतीश कुमार इसी चाल के बूते साल 2004 से 2025 तक बिहार में राज कर रहे हैं. एक बार फिर से नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो गई है. लोग जानना चाहते हैं कि क्या इस बार भी नीतीश कुमार अपने बारे में चल रही भविष्यवाणी को झूठा साबित कर देंगे? क्या बिहार चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ‘चंद्रगुप्त’ ही बने रहेंगे या फिर ‘चाणक्य’ की भूमिका में आ जाएंगे?

क्या नीतीश कुमार अब नए भूमिका में आएंगे नजर?
हालांकि, बीजेपी आलाकमान बार-बार संकेत दे रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार में चुनाव होने में तकरबीन 8 महीने का समय बचा है. लेकिन, नीतीश कुमार को लेकर बड़ी खबर आई है कि उन्हीं के नेतृत्व में बीजेपी बिहार चुनाव लड़ेगी. बीजेपी आलाकमान की तरफ से बार-बार नीतीश कुमार को लेकर इस तरह की खबर पहले भी आती रही है. नीतीश कुमार की पलटीमार पॉलिटिक्स को बीजेपी अच्छी तरह से समझ चुकी है. शायद यही वजह है कि गुरुवार को एक बार फिर से बीजेपी से खबर आई है कि नीतीश कुमार ही बिहार के आगामी चुनाव में बीजेपी का भी चेहरा होंगे.

नीतीश कुमार बनेंगे ‘चाणक्य’ या बने रहेंगे ‘चंद्रगुप्त’?
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नीतीश कुमार बिहार की पॉलिटिक्स में जोड़न हैं, जिनके बिना दही नहीं जमती है. किसी भी पार्टी या कोई भी गठबंधन क्यों न हो जाए नीतीश कुमार जिस तरफ जाते हैं, उस गठबंधन और उस पार्टी का पलड़ा भारी हो जाता है. शायद इसलिए बीते 20 साल से एक ही जगह पर इस तरह से कुंडली मारकर बैठ गए हैं कि उठते ही नहीं. हां, 20 मई 2014 से 20 फरवरी 2015 यानी 11 महीने जरूर जीतन राम मांझी का शासनकाल रहा. लेकिन, उस दौरान भी सिक्का नीतीश कुमार का ही चलता था.

नीतीश कुमार का सिक्का आडवाणी और वाजपेयी युग से जो शुरू हुआ था वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह युग तक चल रहा है. साल 2023 में नावादा की रैली में अमित शाह ने साफ कहा था कि एनडीए का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गया है. लेकिन, साल 2024 के जनवरी महीने में उसी नीतीश कुमार का स्वागत एनडीए में किया गया. ऐसे में बहुत कम ही चांस है कि एनडीए अगर सत्ता में आए और नीतीश कुमार सीएम न बनें.

homebihar

20 साल तक ‘चंद्रगुप्त’ बनकर राज करने वाले नीतीश अब बनेंगे बिहार के ‘चाणक्य?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here