[ad_1]
06

इतने अमीर देश में गुजारे के लिए सबको अमीर होना ही होगा. मोनाको की आबादी को देखने पर इसका अंदाजा हो जाता है. यहां की आबादी से में केवल 9326 लोग ही मोनाको के मूल निवासी हैं, बाकी आबादी दूसरे देशों से आकर बसे अमीरों की हैं. यहां फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, स्विटरजरलैंड, जर्मनी और अमेरिका से आकर लोग बसे हुए हैं, जो यहां की जीवनशैली में फिट बैठते हैं. साथ ही यहां वे अमीर आते हैं जो टैक्स बचाना चाहते हैं. वे मोनाको में ही रहते हुए दुनियाभर में व्यापार करते हैं, जिस पर उन्हें टैक्स नहीं देना पड़ता.
[ad_2]
Source link


