Home मध्यप्रदेश Truck-container collision on NH-52 in Rajgarh | राजगढ़ में NH-52 पर ट्रक-कंटेनर...

Truck-container collision on NH-52 in Rajgarh | राजगढ़ में NH-52 पर ट्रक-कंटेनर की टक्कर: रिवर्स लेते समय हादसा; राजस्थान के चालक की मौत, गैस कटर से निकाला शव – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ के भोजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा मंगलवार रात 8:30 बजे हुआ, जिसमें कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार, कंटेनर चालक सुभाष चंद्र जाखर (32) जयपुर से भोपाल जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शर्मा ढाबे के पास एक ट्रक रिवर्स आ रहा था। तभी तेज रफ्तार कंटेनर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में कंटेनर चालक सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की सीने की पसलियां और पैरों की हड्डियां बुरी तरह टूट गई थीं, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here