[ad_1]

रतलाम के पिपलौदा और जावरा के बीच बुधवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और तूफान गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
.
सड़क किनारे खुदाई के कारण हुआ हादसा
घटना पिपलौदा और जावरा के बीच राकौदा गांव के पास रात करीब 9 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पाइप लाइन डालने के कारण सड़क खुदी हुई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली पिपलोदा से जावरा की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही तूफान गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तूफान गाड़ी पलट गई।
एम्बुलेंस आने में हुई देरी
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे रतलाम जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा और अन्य राहगीरों ने मदद की। एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद भरावा ने रतलाम डिस्ट्रिक मैनेजर को फोन करके एम्बुलेंस भेजी।
सांवलिया जी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने बताया कि तूफान गाड़ी में शिवगढ़ क्षेत्र के 12-13 लोग सवार थे, जो सांवलिया जी के दर्शन कर जावरा से पिपलौदा होकर अपने गांव लौट रहे थे। घायलों को रतलाम और जावरा अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी लोगों को बस से उनके गांव भेजा गया।
[ad_2]
Source link



