Home मध्यप्रदेश Khargone Navgrah fair’s last market tomorrow | खरगोन नवग्रह मेले का आखिरी...

Khargone Navgrah fair’s last market tomorrow | खरगोन नवग्रह मेले का आखिरी हाट कल: भगवान को लगेगा डेढ़ क्विंटल जलेबी का भोग, 50 हजार श्रद्धालु टेकेंगे मत्था – Khargone News

17
0

[ad_1]

खरगोन का ऐतिहासिक 133वां नवग्रह मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। मेले में रोजाना औसतन 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि गुरुवार और रविवार को यह संख्या 50 हजार तक पहुंच जाती है। कल गुरुवार यानी 13 फरवरी को मेले का आखिरी हाट है, जिसमें नवग

.

मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश जागीरदार ने एक विशेष पालकी तैयार करवाई है, जिसमें नवग्रह भगवान के साथ मां बगलामुखी भी विराजमान होंगी। ढोल-ताशों की मधुर ध्वनि के साथ भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मेले में स्थित व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के सामने पालकी के पहुंचने पर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।

डेढ़ क्विंटल जलेबी का भोग लगाया जाएगा यात्रा का मुख्य आकर्षण सालकराम जलेबी चौक पर होगा, जहां भगवान को डेढ़ क्विंटल जलेबी का भोग लगाया जाएगा और भव्य आरती की जाएगी। मेला 15 फरवरी को समाप्त होगा। इस दौरान श्रद्धालु न केवल खरीदारी का आनंद ले रहे हैं, बल्कि विभिन्न झूलों का भी भरपूर मजा ले रहे हैं। शाम होते ही मेले में रौनक और बढ़ जाती है, जो इस आयोजन को एक अद्भुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव बना रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here