Home मध्यप्रदेश In Chhatarpur, a man hit his wife with a brick and strangulated...

In Chhatarpur, a man hit his wife with a brick and strangulated her neck. | छतरपुर में पत्नी को ईंट मारी, गर्दन दबाई: देरी गांव में शराबी पति ने की क्रुरता; TI बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे – Chhatarpur (MP) News

36
0

[ad_1]

छतरपुर के देरी गांव में एक शराबी पति ने 45 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने पहले शराब के नशे में पत्नी को जान से मारने की नीयत से पहले गर्दन दबाई और फिर उसे ईट मार दी। पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस

.

जानकारी के अनुसार, ओरछा थाना क्षेत्र के देरी गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे आरोपी छन्नू कुशवाहा शराब पीकर घर आया, इसके बाद वह विवाद करने लगा। इसके बाद उसने पत्नी सीमा को जान से मारने की नीयत से पहले गर्दन दबाई और फिर ईंट से उसकी पिटाई कर दी।

अकसर मारपीट करता है पति

गंभीर रूप से घायल सीमा को उसके दामाद तुलसीदास ने रात 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़िता ने बताया कि उनके पति शराब के नशे में धुत रहते हैं और उन्हें घर में नहीं रखना चाहते।

इससे पहले भी वह उसके साथ डंडे से मारपीट कर चुका है, जिसमें उसका हाथ तक टूट गया था। दंपती के दो बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनका बेटा अजय सूरत में एक कंपनी में काम करता है, जबकि बहू आकृति घर पर ही रहती है।

TI बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here