Home मध्यप्रदेश Dhirendra Shastri Angry Ranveer Allahabadia Samay Raina Will Not Forgiven Should Be...

Dhirendra Shastri Angry Ranveer Allahabadia Samay Raina Will Not Forgiven Should Be Cleaned From Heart Mind – Amar Ujala Hindi News Live – Dhirendra Shastri:रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले

14
0

[ad_1]

Dhirendra Shastri angry Ranveer Allahabadia Samay Raina will not forgiven should be cleaned from heart mind

धीरेंद्र शास्त्री का बयान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कहा, इस सनातन संस्कृति के साथ में जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह निर्दयी और देशद्रोही हैं। इन लोगों पर सरकार तो अपना शिकंजा कस रही है, व्यक्ति की हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए।

Trending Videos

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम जो आया है, यह बहुत ही निंदनीय था। ऐसी बातें कही हैं, जो कह पाना बहुत ही कठिन है और सुन पाना तो बहुत विचित्र बात थी। ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए, इनको ह्रदय और मन से साफ कर देना चाहिए। वैलेंटाइन पर लव जिहाद के मामले को लेकर कहा, हम सब को जागना होगा, तभी काम हो पाएगा। सरकारों से ज्यादा हम जागेंगे तभी देश जागेगा। 

रणवीर इलाहाबादिया विवाद संसद में भी गूंजा

समय रैना द्वारा संचालित शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर देश में बवाल मचा हुआ है। यह मामला संसद तक पहुंच गया है। शिवसेना के सांसद ने इस मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी। इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एकजुट भी नजर आ रही हैं। रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस पॉडकास्टर हैं और आध्यात्म और धर्म पर भी कंटेंट बनाते हैं। ऐसे में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में काफी नाराजगी है।

बता दें कि अपने शो में अश्लील कमेंट से विवादों में आए समय रैना के गुजरात के शो रद्द कर दिए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में उनके शो होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें रद्द कर दिया गया है। ये शो 17 मार्च और 27 अप्रैल को होने वाले थे। अहमदाबाद के शेला इलाके में दो शो होने वाले थे। ‘बुक माय शो’ पर आज सुबह तक बुकिंग के लिए सभी शो उपलब्ध थे, लेकिन दोपहर बाद समय रैना के गुजरात के सारे शो की जानकारी हटा दी गई है।

वहीं, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की, और ऐसे लोगों को क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर नैतिक मूल्यों को नीचा दिखाने के लिए दोषी ठहराया। दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवादित टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here