“_id”:”67acd8dbb2f159ef130a1075″,”slug”:”dhar-news-police-in-plain-clothes-attacked-while-trying-to-pacify-drunkards-who-were-fighting-among-themselves-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dhar News: आपस में विवाद कर रहे नशेड़ियों को समझाने सादी वर्दी में गई पुलिस पर हमला, चौकी प्रभारी घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
बाग थाना प्रभारी, कैलाश चौहान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धार जिले में कुक्षी क्षेत्र के बाग थाना अंतर्गत ग्राम डेहरी में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज घटनाक्रम में कुछ लोगों ने डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान सहित उनकी टीम पर हमला कर दिया। इसमें चौकी प्रभारी जगदीश चौहान को गंभीर चोट आना बताया जा रहा है।
Trending Videos
पूरे सनसनीखेज घटनाक्रम को लेकर पहुंचे बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि बाग थाने के डेहरी चौकी अंतर्गत ग्राम लोंगसरी के पास पुलिया पर छह से सात व्यक्ति नशे में आपस में विवाद कर रहे थे। इस दौरान डेहरी पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर विवाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डेहरी चौकी पुलिस टीम के कुछ जवान सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे और विवाद कर रहे लोगों को समझाइश देने लगे।
इस दौरान कुक्षी की ओर से वापस सादी वर्दी में ही डेहरी आ रहे चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने भी हंगामा देख वहां रुककर आपस में लड़ रहे लोगों को अपनी पुलिस टीम के साथ समझाने की कोशिश की। इस पर बीच बचाव में आपस में लड़ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया और चौकी प्रभारी जगदीश चौहान सहित टीम को चोटें आईं, जिसमें डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान की आंख पर गंभीर चोट आई है। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए डेहरी चौकी पर लाया गया।
वहीं, घटना के बाद आपस में भिड़ रहे लोग वहां से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस सघनता से तलाश कर रही है। हालांकि, सादी वर्दी में गई पुलिस टीम पर हुए सनसनीखेज हमले के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर धार जिले के पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है और कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। वहीं, आनन-फानन में कुक्षी एसडीपी सुनील गुप्ता बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल डेहरी पहुंचा है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है।