[ad_1]
अशोकनगर जिले के चंदेरी ब्लॉक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चल रहे महिला स्वसहायता समूहों में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने भाजपा नेत्री और ग्राम संगठन की अध्यक्ष सोना कोली पर 12 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है।
.
महिलाओं का आरोप है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन चंदेरी के अधिकारी सोना कोली के दबाव में काम कर रहे हैं। समूह की महिलाओं ने ग्राम संगठन का अध्यक्ष बदल दिया है, लेकिन अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। इसी कारण महिलाओं ने कलेक्टर से मिलकर अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सरकार देती है फंड
गौरतलब है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गांव-गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा फंड दिया जाता है। लेकिन आरोप है कि राजनीतिक रसूख वाली महिलाएं इस योजना का दुरुपयोग कर छोटे समूहों का शोषण कर रही हैं।
महिलाओं ने मंगलवार को दिन में कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत की और रात को जनपद पंचायत कार्यालय में सोना कोली के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ जनपद पंचायत ने जांच का आश्वासन दिया है।
अधिकारी सोना कोली बोलीं- मामले की जांच करा लें
वहीं इस मामले में सोना कोली ने कहा- “हम इस मामले में अधिक कुछ नहीं कहेंगे, इस मामले की पूरी जांच करवा ली जाए।”
[ad_2]
Source link



