[ad_1]
Agency:पीटीआई
Last Updated:
Kolkata Metro News: कोलकाता मेट्रो पश्चिम बंगाल की राजधानी के लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह है. मेट्रो ट्रेन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऑफिस जाने वालों के लिए तो यह जरूरी बन चुका है.
कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर सेवाओं को 4 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है.
हाइलाइट्स
- एस्प्लेनेड से सियालदह के बीच टनलिंग का काम पूरा
- कम्यूनिकेशन ट्रायल के लिए मेट्रो ट्रेन सर्विस सस्पेंडेड
- कोलकाता मेट्रो के फैसले से हजारों लोग होंगे प्रभावित
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हजारों-लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर है. कोलकाता मेट्रो रेल ने यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी साझा की है. कोलकाता मेट्रो ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर ट्रेन सर्विस को 4 दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है. एस्प्लेनेड से सियालदह मेट्रो स्टेशन के बीच सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है. अब कम्यूनिकेशन ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए मेट्रो ट्रेन की सेवा को इस रूट पर 4 दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया गया है. गुरुवार 13 फरवरी 2025 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. यह पहला चरण है. इसके बाद दूसरे चरण के तहत भी इस रूट पर सेवाओं को रोका जाएगा. इससे बड़ी तादाद में लोग प्रभावित होंगे. ऑफिस जाने वाले लोगों को पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को बताया कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर ट्रेन सेवाएं गुरुवार से 4 दिनों के लिए बंद रहेंगी. कम्यूनिकेशन ट्रायल के लिए यह कदम उठाना पड़ा है. एस्प्लेनेड और सियालदह स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका है और अब कम्यूनिकेशन ट्रायल किया जाना है. कोलकाता मेट्रो ने बताया कि 4 दिन का निलंबन दो बैक-टू-बैक चरणों में से पहला होगा. दूसरे चरण के तहत 20 से 23 फरवरी 2025 तक ट्रेन की सेवा बाधित रहेगी. उस अवधि के दौरान स्टेट ऑफ द आर्ट कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (CBTC) सिस्टम की फुल-प्रूफ टेस्टिंग की जाएगी. इस वजह से हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर V तक पूरी ग्रीन लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
टनल का काम पूरा
एस्प्लेनेड और सियालदह मेट्रो स्टेशनों के बीच टनल बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. अब मेट्रो रेलवे कोलकाता हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर-V तक पूरे ग्रीन लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर सीबीटीसी सिस्टम की टेस्टिंग के लिए गुरुवार से और फिर 20 से 23 फरवरी तक दो बार कंप्लीट ट्रैफिक ब्लॉक देने जा रहा है. मेट्रो रेल की भाषा में ट्रैफिक ब्लॉक का मतलब ट्रेन सर्विस का सस्पेंशन होता है. बता दें कि मौजूदा समय में इस कॉरिडोर में मेट्रो सेवाएं हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड और सियालदह से सेक्टर-5 तक उपलब्ध हैं. अब एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन को सियालदह स्टेशन से सुरंग के जरियेज कनेक्ट किया जाएगा.
समझें पूरा मामला
सितंबर 2019 में एस्प्लेनेड-सियालदह खंड के साथ बोबाजार में सुरंग खोदने के काम के दौरान गुफा धंसने और भूमिगत पानी के रिसाव के कारण बोरिंग मशीन अंदर में टकरा गई और बाद के वर्षों में कम से कम दो इसी तरह की घटनाओं के कारण 16.6 किमी लंबे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के 2.5 किमी लंबे एस्प्लेनेड-सियालदह सेक्शन पर सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं. अब ट्रेनें सेक्टर-V से सियालदह और एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक दो सेक्शनपर चलती हैं, जो आपस में नहीं जुड़ी हैं.
Kolkata,West Bengal
February 12, 2025, 21:47 IST
[ad_2]
Source link

