[ad_1]
Last Updated:
Pm Modi France Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को भारत में निवेश का खुला ऑफर दिया है. उन्होंने इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम में कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलमेंट प्राथम…और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने फ्रांस में कहा- भारत पांचवीं इकोनॉमी से तीसरी इकोनॉमी बनने की राह पर
- मोदी ने कहा-भारत तेजी से डेवलप हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलमेंट हमारी प्राथमिकता है.
- प्रधानमंत्री का संदेश, आज भारत तेजी से पसंदीदा वैश्विक निवेश स्थल बनता जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को खुला ऑफर दिया है कि वे भारत आएं और दुनिया के लिए प्रोडक्ट बनाएं. फ्रांस में इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी ने कहा, भारत तेजी से डेवलप हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलमेंट हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हमने पिछले एक दशक में कई बड़े बदलाव किए हैं. हम रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की नीति पर चल रहे हैं. हम चाहते हैं कि फ्रांस इसमें भागीदार बने. आप आएं और मेक इन इंडिया मुहिम से जुड़ें.
पीएम मोदी ने कहा कि यह मंच भारत और फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस माइंड का संगम है. मैंने अभी जो रिपोर्ट पेश की गई उसे देखा. मैं देख पा रहा हूं कि आप सभी इनोवेटिव, कोलैबरेटिव और इंटीग्रेट मंत्र के साथ काम कर रहे हैं. आप सिर्फ रिलेशन ही नहीं बना रहे हैं, आप भारत-फ्रांस स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप को भी मजबूत कर रहे हैं.
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर
पीएम मोदी ने कहा, पिछले दशक में भारत में जो बदलाव हुए हैं, उनसे आप भली-भांति परिचित हैं. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर चलते हुए आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यही है कि आज भारत तेजी से पसंदीदा वैश्विक निवेश स्थल बनता जा रहा है. हमने भारत में सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन लॉन्च किया है और हम रक्षा में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
अगला एआई समिट भारत में
पीएम मोदी ने इससे पहले एआई समिट में हिस्सा लिया. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने समिट के बाद बताया कि अगला एआई समिट भारत में होगा. 14वीं भारतीय फ्रांस सीईओ बैठक में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा,हम AI एक्शन समिट के दौरान मिल रहे हैं. डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की आवश्यकता है. ये वास्तव में हमारे बीच साझा विशेषताएं हैं. AI एक्शन समिट अपने आप में एक अनुस्मारक है कि हम AI, सॉफ्टवेयर विकास और साइबर सुरक्षा में कितना कुछ कर सकते हैं. 2026 को भारत-फ्रांस इनोवेशन वर्ष के रूप में नामित किया गया है. हमें इस प्रमुख क्षेत्र में वैश्विक विमर्श को आकार देने की आवश्यकता है, केवल एक बहुध्रुवीय दुनिया ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि AI कम से कम पूर्वाग्रह के साथ विकसित हो.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 23:30 IST
[ad_2]
Source link


