[ad_1]

शिवपुरी जिले में सहकारी बैंक घोटाले का मामला सामने आया है, जहां बैंक खाताधारकों को उनकी जमा राशि वापस नहीं मिल पा रही है। इस मामले में दो गंभीर मामले सामने आए हैं, जहां मरीजों के इलाज के लिए लोगों को अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
.
इलाज के लिए बैंक पैसे नहीं लौटा रहा
रन्नौद के 90 वर्षीय सेवानिवृत्त बाबू मोतीलाल यादव ने कलेक्टर को बताया कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद बैंक में करवाई गई एफडी की अवधि 16 जनवरी को समाप्त हो चुकी है। बैंक में उनके 25 लाख रुपए जमा हैं, जिन्हें बैंक लौटाने से मना कर रहा है। उनकी बहू प्रीति का इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसके लिए उन्हें तत्काल धन की आवश्यकता है।
दूसरा मामला भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव के रामबाबू लोधी का है। उनकी पत्नी पूजा लोधी का झांसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। रामबाबू के खाते में जमा 35 हजार रुपए बैंक वापस नहीं कर रहा है, जिससे उनकी पत्नी के इलाज में परेशानी हो रही है। बैंक घोटाले के कारण हजारों खाताधारकों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं। पीड़ित खाताधारकों ने कलेक्टर से अपनी जमा राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link



