Home मध्यप्रदेश Mp Crime News: Devar  killed Bhabhi In Family Dispute Jabalpur News In...

Mp Crime News: Devar  killed Bhabhi In Family Dispute Jabalpur News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

MP Crime News: Devar  killed Bhabhi in family dispute Jabalpur News in Hindi

जबलपुर में देवर ने की भाभी की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के गुनहरू गांव में एक युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। आरोपी देवर ने साइकिल के गियर से पीट-पीटकर भाभी को मार डाला। बहू को तड़प-तड़पकर मरते देख सास चीख पड़ी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। साथ ही भाभी की हत्या के आरोपी देवर को सरगर्मी से तलाश किया, कुछ देर बाद उसे जंगल से गिरफ्तार कर लिया। 

Trending Videos

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, गुनहरू गांव में रहने वाली मुलाबाई गोटिया (52) मजदूरी का काम करती हैं। उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा महेंद्र और छोटा बेटा राजेंद्र। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। मुलाबाई खुद छोटे बेटे राजेंद्र (22) के साथ रहती हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे मुलाबाई सब्जी बेचने के लिए सड़क की ओर गई थीं। शाम को जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि उसका छोटा बेटा राजेंद्र बड़ी बहू दामिनी (30) के कमरे में घुसा हुआ था। दामिनी जमीन पर पड़ी थी और राजेंद्र साइकिल के लोहे के गियर से उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। खून से लथपथ दामिनी जोर-जोर चिल्ला रही थी। उसकी गर्दन और चेहरे से लगतार खून बह रहा था। यह सब देखकर सास मुलाबाई की रुह कांप गई, वह जोर से चिल्लाने लगी, जिसे देखकर आरोपी फरार हो गया। कुछ देर बाद दामिनी ने मौके पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। 

परिवारिक विवाद में हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र शराब पीने का आदी था। दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण देवर ने भाभी की हत्या कर दी। आरोपी राजेंद्र गोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here