[ad_1]

चचेरे भाई की हत्या में पकड़ा गया आरोपी।
ग्वालियर में जमीनी विवाद पर चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को महाराजपुरा थाना पुलिस ने नूराबाद के लोहागढ़ स्थित सामंत का पुरा में खेतों से पकड़ा है।
.
आरोपी काफी समय से वहां पर छिपकर फरारी काट रहा था। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं और छह आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। जिससे अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।
महाराजपुरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भाई की जमीनी विवाद में हत्या कर फरार हुआ इनामी बदमाश नूराबाद इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम को रवाना किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सामंत का पुरा में खेतों में छिपा हुआ है। इसके बाद से ही पुलिस ने दो टीमें बनाईं और उसकी तलाश शुरू की। करीब आठ घंटे खेतों में भटकने के बाद आरोपी दिखा और पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहले ही घेराबंदी किए थी तो आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा और ग्वालियर ले आई है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। यह पकड़े जा चुके हैं पुलिस ने आरोपी शिव सिंह गुर्जर को पकड़ने से पहले हत्या में शामिल अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सतेन्द्र सिंह गुर्जर और अजय सिंह को पकड़ा था, जबकि इस मामले में अभी सुरेन्द्र सिंह, सियाराम, बनवारी, राजकुमार, रॉकी और करण सिंह गुर्जर फरार हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से फरार आरोपियों की जानकारी जुटा रही है, जिससे इन्हें पकड़ा जा सके। यह था मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में जमीनी विवाद में दस दिसम्बर को निहाल सिंह गुर्जर की गोली मारकर शिवसिंह पुत्र सरमन सिंह गुर्जर, वीरसिंह पुत्र शिवसिंह गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम गुर्जर, अतेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम गुर्जर, सतेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम गुर्जर, अजय सिंह पुत्र राजकुमार गुर्जर, वनवारी पुत्र राजकुमार गुर्जर, राकी पुत्र राजकुमार गुर्जर, करन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह गुर्जर और सियाराम पुत्र सरमन सिंह गुर्जर ने गोली मार कर की थी। गोलीबारी में निहाल सिंह के साथ शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर भी घायल हो गया था। एक बीघा जमीन का है विवाद बताया गया है कि निहाल सिंह के एक भाई का कुछ साल पहले निधन हुआ है और उसकी कोई संतान नहीं होने पर निहाल सिंह और शिवसिंह के बीच विवाद चल रहा है कि उसके हिस्से की जमीन पर उनका कब्जा है। इसके चलते दो-तीन बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन बात सिर्फ बातों और आरोपों तक रही। यह पहली बार है कि दोनेां पक्षों ने मारपीट व हत्या की है। पुलिस का कहना इस मामले में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि जमीनी विवाद पर चचेरे भाई की हत्या कर फरार इनामी को मुरैना में नूराबाद इलाके से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं और अभी छह आरोपी पकड़े जाना शेष हैं।
[ad_2]
Source link



