Home मध्यप्रदेश There will be a new survey of 6 year old children in...

There will be a new survey of 6 year old children in Sheopur | श्योपुर में 6 साल के बच्चों का होगा नया सर्वे: कलेक्टर ने किया विशेष समितियों का गठन; होगा वजन और स्वास्थ्य परीक्षण – Sheopur News

14
0

[ad_1]

कलेक्टर अर्पित वर्मा ने गठित की नई समितियां।

जिले में कुपोषण की समस्या से निपटने जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने 0-6 वर्ष के बच्चों का नया सर्वे कराने के लिए विशेष समितियों का गठन किया है। इस अभियान की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर को सौंपी गई है, जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्

.

सर्वे की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए तीन स्तरों पर समितियां बनाई गई हैं। जिला स्तर पर महिला बाल विकास अधिकारी और सीएमएचओ समेत एक संयुक्त दल काम करेगा। ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है।

इसमें सीईओ जनपद, तहसीलदार, सीडीपीओ, बीएमओ और महिला बाल विकास सुपरवाइजर शामिल हैं। गांव स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक मिलकर सर्वे करेंगे।

इस विशेष अभियान में बच्चों का वजन और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सर्वे में चिह्नित सेम (गंभीर कुपोषण) और मेम (मध्यम कुपोषण) से प्रभावित बच्चों को विशेष देखभाल दी जाएगी। इन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया जाएगा।

जहां उन्हें उचित पोषण आहार और मल्टी विटामिन्स की दवाइयां दी जाएंगी। साथ ही, नवजात शिशुओं, गर्भवती और धात्री माताओं का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा और इसे महिला बाल विकास विभाग के पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here