Home मध्यप्रदेश More than 3000 patients of elephantiasis disease in 9 districts | एलिफैंटियासिस...

More than 3000 patients of elephantiasis disease in 9 districts | एलिफैंटियासिस बीमारी के 9 जिलों में 3000 से ज्यादा मरीज: ग्वालियर पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- सरकार ने शुरू किया मुफ्त दवा अभियान – Gwalior News

14
0

[ad_1]

ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सोमवार को अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में एलिफैंटियासिस (हाथी पैर) बीमारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा द्वारा आयोजित अधिकारियों की बै

.

बैठक के बाद राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एलिफैंटियासिस (हाथी पैर) बीमारी देश के 111 जिलों में फैली हुई है। मध्य प्रदेश के 9 जिले इसकी चपेट में हैं, जहां 3,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार 8 दवाएं निशुल्क उपलब्ध करा रही है।

10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा अभियान

उन्होंने बताया कि दवाओं का निशुल्क वितरण अभियान सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। यह अभियान दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, छतरपुर और उमरिया में चलाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की है। इसमें विधायक, सांसद और अलग-अलग विभागों के अधिकारी लोगों को दवा का सेवन कराएंगे।

डॉक्टरों की कमी दूर करने 3500 डॉक्टर्स की भर्ती

राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार 3,500 डॉक्टरों की भर्ती कर रही है। इनमें विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भी 8 से 10 हजार लोगों की भर्ती की जा रही है।

आउटसोर्सिंग के तहत 30 हजार मैनपावर उपलब्ध कराने के आदेश भी स्वास्थ्य केंद्रों को जारी किए जा चुके हैं। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

आम आदमी पार्टी पर पलटवार

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के कुंभ मेले पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग ऐसी घटनाओं को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने खुद कुंभ मेले की घटना पर आंकड़े पेश किए हैं। जितनी बेहतर व्यवस्थाएं हो सकती थीं, वे की गई हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने अतिउत्साह में बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे यह घटना हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here