Home मध्यप्रदेश Collector issued notice to four officials for jam on Prayag road, officers...

Collector issued notice to four officials for jam on Prayag road, officers were absent with their phones switched off | महाकुंभ मार्ग पर ड्यूटी से गायब रहे अधिकारी: फोन भी किए बंद, रीवा कलेक्टर ने चार को दिया नोटिस; वेतनवृद्धि भी रोकी – Rewa News

16
0

[ad_1]

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल।(फाइल फोटो)

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले चार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों की वेतनवृद्धि भी रोक दी गई है। यह कार्रवाई रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगे भीषण जाम के बाद की गई है।

.

8 और 9 फरवरी को रीवा के रायपुर करचुलियान, मनगवां से लेकर झिरिया टोल प्लाजा, जोगनिहाई टोल प्लाजा और सोहागी यूपी बॉर्डर तक लोगों की भारी भीड़ और हजारों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कई किलोमीटर लंबे इस जाम से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

देर रात एसपी और कलेक्टर निरीक्षण के लिए पहुंचे।

देर रात एसपी और कलेक्टर निरीक्षण के लिए पहुंचे।

कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने देर रात यूपी बॉर्डर और गंगेव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी विनय वर्मा तथा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला शामिल हैं।

इन सभी अधिकारियों को प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था के लिए 8 और 9 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर तैनात किया गया था। जांच में पता चला कि चारों अधिकारी न केवल ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित थे, बल्कि उनके मोबाइल फोन भी बंद मिले। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और कर्तव्य के प्रति इस गंभीर लापरवाही के लिए इन अधिकारियों को 11 फरवरी को सुबह 11 बजे तक कलेक्टर के सामने अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here