[ad_1]
Last Updated:
Sheesh Mahal News: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए ‘शीशमहल’ में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की है. उन्होंने दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना को पत्र लिखा है.
अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास, जिसे शीश महल बताया जा रहा.
हाइलाइट्स
- बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की एलजी से मांग- शीश महल में शामिल फ्लैट अलग किए जाएं.
- विजेंद्र गुप्ता का आरोप- चार सरकारी फ्लैट को मिलाकर आप नेता ने बनाया शीश महल.
- बीजेपी नेता पहले ही कह चुके हैं कि वे शीश महल को एक म्यूजियम बनाना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल के जिस ‘शीशमहल’ को लेकर बीजेपी ने बड़ा सियासी मुद्दा बना दिया, अब उसे खंड-खंड करने की बात होने लगी है. दिल्ली बीजेपी के सीनियर लीडर और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस बारे में एलजी को पत्र लिख दिया है. इसमें कहा गया है कि जिन इमारतों को तोड़कर शीश महल बनाया गया था, उन्हें इस भवन से अलग किया जाए. अगर सच में ऐसा होता है तो शीश महल का खंड खंड होना तय है.
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर अवैध निर्माण किए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करके वहां निर्माण किए गए हैं. इन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. यहां की संपत्तियों को अपने मूल स्वरूप में बहाल किया जाए. आसपास की सरकारी संपत्तियों पर जो अतिक्रमण किया गया है, उसे तुरंत हटाया जाए.
10,000 वर्ग मीटर के घर को पांच गुना बना लिया
अपने पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने जनता के धन का दुरुपयोग कर अपने सरकारी आवास को भव्य शीशमहल में बदल दिया, जो पूरी तरह से अवैध और अनैतिक था. उन्होंने कहा कि ये बदलाव बिना किसी आधिकारिक मंजूरी या निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किए किए गए. उन्होंने दावा किया कि इस आवास का क्षेत्रफल 10,000 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर कर दिया गया, जिसमें आसपास की सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया.
8 फ्लैट जोड़कर शीशमहल बना लिया
विजेंद्र गुप्ता ने पत्र में विस्तार से बताया कि केजरीवाल सरकार ने 45 और 47, राजपुर रोड पर स्थित आठ टाइप-V फ्लैटों और 8A तथा 8B, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित सरकारी बंगलों को अवैध रूप से मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में शामिल कर लिया. बीजेपी विधायक ने इन अतिक्रमणों को तुरंत हटाने की मांग करते हुए कहा कि 8A और 8B फ्लैग स्टाफ रोड को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर से अलग किया जाए. उन्होंने इसे न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन बताया बल्कि सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का भी गंभीर मामला करार दिया.
जल्द से जल्द जांच की जाए
इसके साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले की गहन जांच करने और अपनी पिछले वर्ष की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने की भी मांग की. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि दिल्ली के नागरिक देख सकें कि “ईमानदार” कहे जाने वाले अरविंद केजरीवाल ने किस तरह जनता की गाढ़ी कमाई को अपने शाही महल पर पानी की तरह बहाया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 21:25 IST
[ad_2]
Source link

