Home मध्यप्रदेश Wife, son and daughter-in-law had murdered the elderly Kotwar | पत्नी, बेटे-बहू...

Wife, son and daughter-in-law had murdered the elderly Kotwar | पत्नी, बेटे-बहू ने की बुजुर्ग कोटवार की हत्या: खंडवा में कुएं में मिला था शव; 21 दिन बाद हुई FIR, सभी आरोपी गिरफ्तार – Khandwa News

33
0

[ad_1]

खंडवा में एक 65 वर्षीय कोटवार का 3 दिन पुराना शव कुएं से मिला था। पुलिस सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही थी। इसी दौरान कोटवार के बड़े बेटे ने हत्या की आशंका जताई। पिता की हत्या का आरोप अपने ही छोटे भाई पर लगाया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट, एफएसएल जांच के बाद

.

खेत में मिला था शव

मामला थाना पंधाना क्षेत्र के ग्राम खैगांवड़ा का है। 17 जनवरी के दिन किसान बलीराम के खेत स्थित कुएं से एक व्यक्ति का शव मिला। लाश 3 दिन पुरानी होकर सड़ चुकी थी। पहचान गांव के रहने वाले कोटवार नत्थू पिता अमरा पचोरे के रूप में हुई है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव का एफएसएल टीम से परीक्षण कराया गया। सुसाइड के बजाय हत्या का संदेह हुआ। यह संदेह पीएम रिपोर्ट में क्लियर हो गया।

पूछताछ में कबूला गुनाह

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कोटवार की हत्या होना सामने आया। जांच के दौरान परिजन के बयान लिए गए तो मृतक कोटवार के बड़े सूरज पचोरे ने हत्या का आरोप उसके छोटे भाई अर्जुन पर लगाया। अर्जुन के बयान लिए तो वह इस बात से मुकर गया। अर्जुन को पुलिस कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। अर्जुन ने मां नवसीबाई और पत्नी मोनाबाई के साथ वारदात करना कबूल किया।

पिता-बेटा नशे के आदी, 3 महीने से बाहर था कोटवार

जानकारी के अनुसार, कोटवार और उसका बेटा अर्जुन दोनों शराब के नशे के आदी है। कोटवार का बहू से भी विवाद होता था, इसी बात को लेकर पत्नी भी नाराज थी। तीन महीने पहले आपस में झगड़ा हुआ था, तब से वह रिश्तेदारों के घर रहने लगा। 12 जनवरी को ही घर लौटा और उसी दिन फिर से विवाद हुआ। हाथ-मुक्कों से मारपीट में कोटवार नत्थू ने दम तोड़ दिया। बड़ा बेटा सूरज पचोरे इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है।

रविवार सुबह आरोपी गिरफ्तार

पंधाना टीआई दिलिप देवड़ा ने बताया कि 12 जनवरी को मारपीट के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक का शव 17 जनवरी को कुएं में मिला। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट और बयान के आधार मृतक की पत्नी और बेटे-बहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। शनिवार रात कार्रवाई के बाद रविवार सुबह उनके घर दबिश दी, जहां से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here