[ad_1]
अशोकनगर जिले में रविवार रात को सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा मोहरी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब दोनों युवक भंडारे से अपने गांव जलालपुर लौट रहे थे।
.
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय पवन यादव पिता बादल सिंह यादव और 22 वर्षीय शिशुपाल यादव पिता कैलाश यादव के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर जलालपुर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर परिजन देर रात हॉस्पिटल पहुंचे।
पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली और ड्राइवर के तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। देर रात परिजनों को सूचना मिलने पर वे भी अस्पताल पहुंच गए। देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली और उसके चालक की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link

